Jain Swetambar Terapanthi Sabha Gangashahar
गंगाशहर तेरापंथी सभा का गठन 27 जनवरी 1956 को हुआ। प्रथम अध्यक्ष छोगमल जी चोपड़ा बने जिन्होंने इसका संविधान भी बनाया। अब श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा से भी एफीलेटेड है तथा संविधान भी महासभा के अनुसार परिवर्तित कर लिया गया है। वर्तमान में अध्यक्ष श्री अमरचन्द सोनी है।
शान्तिनिकेतन का भवन वर्षों से व्याख्यान आदि के उपयोग में आ रहा था।
श्री सुरेन्द्र सिंह चोपड़ा ने साध्वियों के सेवाकेन्द्र के लिए तेरापंथी सभा को भेंट कर दिया जिसको आचार्य श्री महाप्रज्ञ ने साध्वी सेवा केन्द्र के रूप में विक्रम संवत 2057 को स्थापित कर दिया। सेवा केन्द्र तेरापंथ के तीर्थ स्थान होते हैं अतः श्रद्धालुओं का आवागमन वर्ष भर होता है।